अकरम ने कसा IPL फाइनल नहीं खेलने वाले खिलाड़ियों पर तंज

पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज वसीम अकरम ने भारतीय टीम पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि अब भारतीय खिलाड़ी थकान का बहाना नहीं कर पाएंगे। दरअसल, टी20 विश्व कप 2024 के लिए चुने गए भारतीय स्क्वॉड का कोई भी खिलाड़ी आईपीएल के फाइनल में पहुंचने वाली टीमों का हिस्सा नहीं था। हालांकि, रिंकू सिंह कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा थे लेकिन उन्हें रिजर्व खिलाड़ी के रूप में चुना गया है।