फर्जी दस्तावेजों के आधार पर अवैध रुप से रह रहा अफगानी नागरिक दो साथियों सहित गिरफ्तार

*पुलिस मुख्यालय,मध्यप्रदेश*
*जनसंपर्क कक्ष*
*समाचार*
*फ़र्जी दस्तावेजों के आधार पर भारतीय पासपोर्ट बनवाकर अवैध रूप से जबलपुर में रह रहा अफगानी नागरिक एवं उसके दो साथी गिरफ़्तार*
भोपाल । एटीएस की जबलपुर इकाई को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि जबलपुर में कुछ अफगानी युवक अवैध रूप से निवासरत हैं। इसी सूचना के आधार पर जबलपुर से एक अफगानी नागरिक सोहबत ख़ान पिता बदरुद्दीन खान को गिरफ्तार किया गया है। सोहबत विगत लगभग 10 वर्षों से अवैध रूप से जबलपुर में रह रहा था एवं उसने स्थानीय महिला से निकाह भी कर लिया था। उसने ना सिर्फ फर्जी दस्तावेजों के आधार पर अपना भारतीय पासपोर्ट बनवा लिया था वरन् वो पश्चिम बंगाल और छतीसगढ़ मे निवासरत अपने अफगानी साथियों के लिए भी जबलपुर के फर्जी पते पर दस्तावेज तैयार कर पैसे लेकर उनके भी भारतीय पासपोर्ट बनवा रहा था। ATS को अब तक लगभग ऐसे 20 अफगानी युवकों की जानकारी मिली है जिनके पासपोर्ट जबलपुर के पते से बनवाने का प्रयास किया गया, जिसमे से पश्चिम बंगाल निवासी अकबर और इक़बाल के पासपोर्ट तो जबलपुर के फर्जी पते से बन भी गए हैं।
सोहबत खान को हिरासत में लेकर उससे इस अवैध कार्य मे लिप्त अन्य साथी दारानो के सम्बंध मे गहराई से पूछताछ की जा रही है। फ़र्ज़ी। जाली दस्तावेज़ बनाने वालों, पुलिस वेरिफिकेशन मे सहयोग करने वालों और पोस्ट ऑफिस से फ़र्जी पते वाले पासपोर्ट दिलवाने मे सहयोग करने वालो को भी चिन्हित किया जा रहा है।
गिरफ्तार आरोपी
1. सोहबत खान पिता बदरुद्दीन खान निवासी 8 नल छोटी ओमती।
2. दिनेश गर्ग पिता श्रवण कुमार गर्ग, उम्र 40 वर्ष निवासी विजय नगर जबलपुर।
3. महेंद्र कुमार सुखदन R/० माधव प्रसाद सुखदन उम्र 45 वर्ष निवासी APN स्कूल के पास, कटंगा, जबलपुर।
आरोपी दिनेश गर्ग वन विभाग में वनारक्षक है तथा विगात दो वर्षों से कार्यालय कलेक्टर के चुनाव सेल में कार्य कर रहा है।
आरोपी सोहबत खान द्वारा वर्ष 2015 मे जबलपुर से ड्राइविंग लाइसेंस बनवाया और 2020 में प्राप्त किया भारतीय पासपोर्ट।
पश्चिम बंगाल निवासी दो अफगानी अकबर और इक़बाल का भी जबलपुर के पते से बनवाया गया भारतीय पासपोर्ट।
आधार कार्ड में पासपोर्ट बनवाने के तत्काल पहले पश्चिम बंगाल की जगह जबलपुर का फर्जी पता ऑनलाइन बदला गया।
जबलपुर के स्थानीय युवकों को दस्तावेज बनवाने, पुलिस वेरिफिकेशन करवाने एवं पोस्ट ऑफिस से पासपोर्ट प्राप्त करवाने के एवज मे दी धन राशि।एटीएस को भारतीय पासपोर्ट बनवाने के लिए अब तक लगभग 10 लाख रुपये के लेन देन की जानकारी प्राप्त हुई है।