भोपाल l आज प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के रूप में 20वीं किस्त, 9 करोड़ 70 लाख से अधिक किसानों को, 20 हजार 500 करोड रुपए की सम्मान राशि का हस्तांतरण किया गया। मुख्य कार्यक्रम वाराणसी में आयोजित हुआ। प्रधानमंत्री द्वारा सम्मानित अन्नदाता बंधुओ के खाते में राशि का स्थानांतरण किया गया।
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में राज्य स्तरीय कार्यक्रम करोंद स्थित मंडी प्रांगण में आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मध्य प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री ऐदल सिंह कंसाना उपस्थित हुए, कृषि सचिव निशांत वरवड़े ,कृषि संचालक अजय गुप्ता, मंडी बोर्ड के आयुक्त कुमार पुरुषोत्तम,संयुक्त संचालक अपर कलेक्टर श्रीमती रितु चौहान, किसान नेता रवीश चौहान ,ग्रैंन मर्चेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री हरीश ज्ञानचंदानी, अशोक मीणा, जगदीश यादव कार्यक्रम में उपस्थित रहे। वाराणसी में आयोजित कार्यक्रम का सजीव प्रसारण मध्य प्रदेश की समस्त 259 मंडियो में लाखों किसान भाइयों द्वारा देखा गया।कार्यक्रम में भारी संख्या में किसान भाई, मंडी के व्यापारी , हम्माल, तलावटी तथा  जनप्रतिनिधि कार्यक्रम में मौजूद रहे।