अलीराजपुर । उपायुक्त सहकारिता अलीराजपुर श्री जी एल सोलंकी ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के अंतर्गत आज दि. 21-06-2025 को विश्व योग दिवस के उपलक्ष मे RCS महोदय के निर्देश पर कलेक्टर महोदय के मार्गदर्शन मे व बैंक नोडल राजेश राठौर के प्रयास से *माननीय श्री नागरसिंह जी चौहान केबिनेट मंत्री म.प्र.शासन तथा श्रीमती अनीता नागरसिंह चौहान सांसद झाबुआ रतलाम संसदीय क्षेत्र व श्री प्रखरसिह जी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत की गरिमामय उपस्थिति में *एक पेड़ मां के नाम** कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिले के समस्त सहकारिता कर्मचारी गण उपस्थित रहे व आम, जाम, जामुन, कटहल, अशोक आदि के 200 पौधे लगाये गये। उक्त कार्यक्रम मे मान. केबिनेट मंत्री महोदय व माननीय सांसद महोदया द्धारा अपने हाथों से नेम प्लेट पर अपनी माता जी के नाम लिखकर पौधे लगाऐ । इसी क्रम मे सीईओ साहब, टीआई मेडम, उपायुक्त सहकारिता, नोडल अधिकारी तथा समस्त कर्मचारियों द्धारा अपनी अपनी माता जी के नाम पौधरोपण किया व शपथ ली कि उक्त पौधों को बढा करेंगे व अपने मित्रो व जनता से भी पौधरोपण हेतु प्रेरित करेंगे। उक्त कार्यक्रम मे मंत्री जी ओर सांसद महोदया ने विभाग की प्रशंसा की।