मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया द्वारा गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर ध्वजारोहण किया गया
झाबुआ l 75 वें गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2024 को मुख्य कार्यक्रम स्थल शहीद चन्द्रशेखर आजाद शासकीय महाविद्यालय झाबुआ में गण्ंतत्र दिवस समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर केबिनेट मंत्री द्वारा प्रातः 09 बजे ध्वजारोहण किया गया। उनके द्वारा परेड का निरीक्षण कर सलामी ली गई। तत्पश्चात उनके द्वारा माननीय मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के गणतंत्र दिवस के संदेश का वाचन किया गया एवं सभी को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी गई। इसके पश्चात् परेड द्वारा हर्ष फायर एवं जय घोष किया गया। सभी ने अपने स्थान पर खड़े होकर राष्ट्रगान गाया।
मुख्य अतिथि सुश्री भूरिया ने इसके बाद संयुक्त परेड की सलामी ली तथा परेड कमान्डरों से परिचय प्राप्त किया। इसके पश्चात् पी.टी. पदर्शन एवं विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम किये गयें। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा विभागीय योजनाओं से संबंधित झांकीयों का प्रदर्शन किया गया। मुख्य अतिथि सुश्री भूरिया ने इस अवसर पर परेड, सांस्कृतिक कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों कर्मचारियों को पुरूस्कृत किया।
परेड प्रदर्शन में प्रथम स्थान जिला पुलिस बल महिला एवं जिला पुलिस पर पुरुष को संयुक्त रूप से, द्वितीय स्थान विशेष सशस्त्र बल 24 वी वाहिनी एवं तृतीय स्थान होमगार्ड बाल झाबुआ को प्रदान किया गया। परेड प्रदर्शन जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान एनसीसी जूनियर दल, द्वितीय स्थान रेड क्रॉस डाल बालिका एवं तृतीय स्थान गाइड दल को प्रदान किया गया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रथम स्थान शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय झाबुआ, द्वितीय स्थान शासकीय बालक रातितलाई झाबुआ एवं तृतीय स्थान कन्या नवीन महाविद्यालय छात्रावास झाबुआ को दिया गया। सांत्वना पुरस्कार कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय झाबुआ, आदर्श महाविद्यालय झाबुआ, शासकीय कन्या उत्कृष्ट माध्यमिक विद्यालय लोक नृत्य, शासकीय कर्मचारी बालिका छात्रावास झाबुआ,कन्या उत्कृष्ट संस्थान झाबुआ को प्रदान किया गया।
झांकी में प्रथम पुरस्कार लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, द्वितीय पुरस्कार कृषि विभाग एवं तृतीय पुरुष का महिला बाल विकास विभाग को प्रदान किया गया। गणतंत्र दिवस के इस कार्यक्रम को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।
इस अवसर पर सांसद श्री गुमानसिंह डामोर, विधायक झाबुआ डॉ. विक्रांत भूरिया, कलेक्टर सुश्री तन्वी हुड्डा, पुलिस अधीक्षक श्री अगम जैन, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती रेखा राठौर एवं अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे ।