किसानों को गुणवत्तायुक्त खाद-बीज उपलब्ध कराने के लिये चलेगा विशेष अभियान
ग्वालियर l खरीफ मौसम में किसान भाईयों को गुणवत्तायुक्त खाद-बीज एवं कीटनाशक औषधियाँ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिले में 18 मई से 20 अगस्त तक सघन अभियान चलाया जायेगा। इस अभियान के लिए उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग द्वारा 9 सदस्यीय दल गठित किया गया है।
उप संचालक किसान कल्याण एवं कृषि विकास श्री आर एस शाक्यवार से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस दल द्वारा जिले की विभिन्न खाद-बीज की दुकानों व भण्डारगृहों से सभी प्रकार के उर्वरकों मसीन जैव उर्वरक, कार्बनिक उर्वरक व माइक्रो न्यूट्रियेंट तथा बीज व कीटनाशक दवाओं के नमूने लेकर जाँच कराई जायेगी। साथ ही खाद-बीज की कालाबाजारी को भी सख्ती से रोकने का काम भी यह दल करेगा। प्रयोगशाला जाँच में अमानक पाए गए खाद-बीज को प्रतिबंधित कर वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।