भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में बादशाहत कायम है और उन्होंने करियर की सर्वश्रेष्ठ रेटिंग अंक हासिल कर ली है। बुमराह बुधवार को आईसीसी की जारी ताजा रैंकिंग में गेंदबाजों में शीर्ष पर बरकरार हैं और उनका रेटिंग अंक 908 है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवें और अंतिम टेस्ट से पहले सर्वोच्च रेटिंग अंक हासिल करने वाले भारतीय गेंदबाज बने बुमराह सिडनी में खेले गए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के अंतिम मैच में दो विकेट लेने के कारण एक अंक का सुधार करने में सफल रहे।