‘राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज’

सतना जिले में 75वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास एवं उमंग के साथ मनाया गया। मुख्य समारोह का आयोजन पुलिस परेड ग्राउण्ड में हुआ। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री श्रीमती प्रतिमा बागरी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और परेड की सलामी ली। मुख्य अतिथि ने खुली सुसज्जित जिप्सी में सवार होकर कलेक्टर अनुराग वर्मा, पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता एवं परेड कमांडर देविका सिंह बघेल के साथ परेड का निरीक्षण किया और परेड की सलामी ली। इस मौके पर राज्यमंत्री श्रीमती बागरी ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के जनता के नाम संदेश का वाचन किया। कार्यक्रम के दौरान मुक्त आकाश में रंग-बिरंगे गुब्बारे छोड़ गए। मुख्य समारोह में आकर्षक परेड का भी आयोजन हुआ। परेड में विशेष सशस्त्र बल, जिला पुलिस बल पुरूष-1, जिला पुलिस बल पुरुष-2, जिला पुलिस बल महिला, नगर सेना, एकेएस यूनिवर्सिटी सतना, एनएसएस विंग, एन0सी0सी0 गर्ल्स एमएलबी स्कूल, एन0सी0सी0 बॉयस व्यंकट क्रमांक-1, सेंट माइकल हायर सेकण्डरी स्कूल सतना और शौर्या दल के प्लाटून ने बैण्ड की धुन के साथ 11 टुकड़ियों ने भाग लिया। इस समारोह में मनभावन सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं झांकियों का आयोजन भी हुआ। समारोह में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यमंत्री श्रीमती प्रतिमा बागरी ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं कारगिल शहीदों के परिजनों और लोकतंत्र सेनानियों का शाल एवं श्रीफल से सम्मान किया।
समारोह में जिले के 35 विद्यालयों के करीब 2500 छात्र-छात्राओं ने सारे जहां से अच्छा हिन्दोस्तां हमारा गीत की धुन पर आकर्षक पी0टी0 का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में सीएमए स्कूल सतना, बोनांजा कान्वेंट स्कूल, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कन्या धवारी, शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय व्यंकट क्रमांक-1 और सरस्वती उमावि कृष्ण नगर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बहुआयामी संस्कृति को प्रदर्शित करते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। समारोह में 13 विभाग केंद्रीय जेल सतना, महिला बाल विकास, स्मार्ट सिटी, जिला पंचायत, कृषि अभियांत्रिकी, आईटीआई, स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, पशुपालन, इंक्यूवेंशन सेंटर स्मार्ट सिटी, वन मंडल और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी द्वारा शासन की विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों को प्रदर्शित करते हुए झांकियां निकाली गई।
गणतंत्र दिवस समारोह में छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रथम पुरुस्कार शासकीय कन्या धवारी, द्वितीय पुरुस्कार सरस्वती उमावि कृष्ण नगर और तृतीय पुरुस्कार सीएमए विद्यालय सतना को दिया गया। झांकियों में जिला पंचायत को प्रथम, कृषि विभाग को द्वितीय तथा केंद्रीय जेल विभाग को तीसरा पुरुस्कार दिया गया। इसी प्रकार परेड में अच्छा प्रर्दशन करने पर आर्म्स बल में नौंवी वाहिनी विशेष सशस्त्र बल मुरैना को प्रथम, होमगार्ड सतना को द्वितीय पुरुस्कार और जिला पुलिस बल (द्वितीय) को तृतीय पुरुस्कार दिया गया।