बाल अधिकार संरक्षण आयोग द्वारा कार्यशाला आयोजित

भोपाल l मध्यप्रदेश बाल अधिकार संरक्षण आयोग द्वारा बुधवार को समन्वय भवन में निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम, 2009, किशोर न्याय बालकों की देखरेख एवं संरक्षण अधिनियम, 2015 एवं लैगिंक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम, 2012 पर कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला का शुभारंभ स्कूल शिक्षा एवं परिवहन मंत्री श्री उदय प्रताप सिंह के मुख्य आतिथ्य एवं महिला एवं बाल विकास मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया के विशिष्ट आतिथ्य में दीप प्रजवलित कर किया गया।
कार्यशाला में म०प्र० बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष श्री द्रविन्द्र मोरे द्वारा मंचासीन अतिथियों का स्वाग्त किया गया एवं कार्यशाला के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला गया।
कार्यशाला में विषय विशेषज्ञ डॉ. आशीष भारती द्वारा निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम, 2009 विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यशाला में विषय विशेषज्ञ श्री विभांबू जोशी द्वारा किशोर न्याय बालकों की देखरेख एवं संरक्षण अधिनियम, 2015 एवं लैगिंक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम, 2012 विस्तृत जानकारी दी गई ।
कार्यकम के मुख्य अतिथि स्कूल शिक्षा मंत्री श्री उदय प्रताप सिंह द्वारा नवीन शिक्षा नीति के संबंध में जानकारी दी गई। मंत्री द्वारा सी.एम.राईज स्कूल की उपलब्धि एवं नवाचार के संबंध में बताया गया। कार्यकम की विशिष्ट अतिथि महिला एवं बाल विकास मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया द्वारा बालिका शिक्षा, बालिका समद्धि एवं उनकी बेहतर शिक्षा के महत्व पर विस्तृत प्रकाश डाला। इस अवसर पर सदस्य उपस्थित रहे।