शाजापुर l कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना ने खरीफ वर्ष 2024 सोयाबीन उपार्जन में समर्थन मूल्य पर सोयाबीन विक्रय करने वाले किसानों से कहा है कि वे अपने बैंक खाते आधार से लिंक कराएं, ताकि सोयाबीन विक्रय की राशि उनके बैंक खाते में समय पर अंतरित हो। कलेक्टर सुश्री बाफना ने आज सोयाबीन उपार्जन की समीक्षा के दौरान कहा।

कलेक्टर ने कहा कि किसानों को अवगत कराएं कि स्लॉट बुक कराने के बाद एक सप्ताह के भीतर सोयाबीन का विक्रय उपार्जन केन्द्र पर करें। एक सप्ताह के बाद स्लाट निरस्त हो जाता है। कलेक्टर ने सोयाबीन उपार्जन की समीक्षा करते हुए निर्देश दिये कि किसानों को भुगतान समय पर करें। ट्रांजेक्शन फेल नहीं हो, इसका विशेष ध्यान रखें।

इस अवसर पर उपसंचालक कृषि श्री केएस यादव, उपायुक्त सहकारिता श्री ओपी गुप्ता, जिला प्रबंधक विपणन श्रीमती जेनीफर खान, जिला आपूर्ति अधिकारी श्री देवेन्द्र शर्मा, जिला प्रबंधक वेयरहाउसिंग श्री सुमित शर्मा, एनआईसी सूचना अधिकारी सुश्री मानसी दहिया सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।