इस बैंक में 6 महीने तक पैसे ना जमा होंगे और ना ही निकाल पाएंगे ,पूंजी डूबने का भी खतरा

मुंबई। पूर्व केंद्रीय मंत्री जॉर्ज फर्नांडिस द्वारा स्थापित न्यू इंडिया कोआपरेटिव बैंक के कारोबार पर रिजर्व बैंक ने छह माह के लिए प्रतिबंध लगा दिया है। यह बैंक मध्यमवर्गीय एवं गरीब लोगों का बैंक माना जाता है। बिना किसी पूर्व सूचना के बैंक का कारोबार बंद होने से ऐसे हजारों लोगों का पैसा डूबने का खतरा पैदा हो गया है।रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने 13 फरवरी को एक आदेश जारी कर मुंबई स्थित न्यू इंडिया कोऑपरेटिव बैंक में हर प्रकार की जमा और निकासी पर छह माह के लिए प्रतिबंध लगा दिया है। ऐसा बैंक के लगातार घाटे में चलने के कारण किया गया है।