दतियाश्री राजीव वशिष्ठ बीज अनुज्ञापन अधिकारी एवं उपसंचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास दतिया ने गेहॅू राज 4037/आरकेआरएस-10 मैसर्स जय माई कृषि सेवा केन्द्र प्रो. मनीष भार्गव उनाव रोड दतिया के बीज के लॉट को अमानक स्तर का पाए जाने के कारण इसके क्रय-विक्रय एवं भंडारणस्थानांतरण पर तत्काल प्रभाव से प्रतिवंध लगा दिया है।

                इसी प्रकार गेहॅू 3225/टीएल/बीआरएस-10 मैसर्स पटेल कृषि सेवा केन्द्र प्रो. वासुदेव पटेल बस स्टेण्ड के पास भाण्डेर के बीज के लॉट को अमानक स्तर का पाए जाने के कारण इसके क्रय-विक्रय एवं भंडारणस्थानांतरण पर तत्काल प्रभाव से प्रतिवंध लगा दिया है।