संयुक्त राष्ट्र में मोरारी बापू करेंगे रामकथा का वाचन

प्रवचनकर्ता मोरारी बापू रामचरितमानस की प्रासंगिकता का प्रचार प्रसार करने के लिए न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में पहली बार भगवान राम की कथा करेंगे। बापू ने कहा, रामचरितमानस धार्मिक एवं सांस्कृतिक सीमाओं से परे एक वैश्विक संदेश देता है। यह वैश्विक सद्भाव की दिशा में एक कदम है। हम सभी को दुनिया में शांति, प्रेम व सच्चाई के लिए मिलकर काम करने की जरूरत है।