गुना l कृषि उपसंचालक अशोक उपाध्याय के साथ हुई गाली गलोच, बंदी बनाना एवं जान से मारने की धमकी देने के विरोध में सर्व ब्राह्म्ण समाज ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में कहा गया है कि अशोक कुमार उपाध्याय, उप संचालक, किसान कल्याण तथा कृषि विकास, जिला गुना को 21 जून के दिन चांचौड़ा विधायक श्रीमति प्रियंका मौना के विधायक कार्यालय ग्राम पैची में उनके देवर अनिरुद्ध मीणा द्वारा गाली गलोच, बंदी बनाया जाकर जान से मारने की धमकी दी गई और विधायक के देवर द्वारा 50 लाख रुपये विधान सभा चुनाव में खर्च हुये करोड़ों रूपये की पूर्ति हेतु मांगे गये। एवं अन्य अधिकारीयो के लिये भी अपशब्दों का उपयोग किया गया।

एक ब्राहम्ण अधिकारी को इस प्रकार प्रताडित करने एवं तानाशाही पूर्ण रवैये से सर्व ब्राहम्ण समाज आक्रोशित है और आपसे निवेदन करता है कि दोषियों के विरुद्ध एफ.आई.आर. दर्ज करवाकर सख्त कार्यवाही करवाने का कष्ट करें। ब्राहम्ण समाज हमेशा आपके साथ खड़ा रहा है और हमेशा आपके साथ खड़ा रहेगा।