भारतीय बीज सहकारी समिति से जुड़ने के होंगे कई लाभ

नई दिल्ली l भारतीय बीज सहकारी समिति की सदस्यता ग्रहण करने के उपरांत सदस्य समितियों को मुख्य रूप से निम्न लिखित लाभः मिलने की अपेक्षा की जा सकती है-
1- सदस्य कृषकों के साथ बीज उत्पादन के माध्यम से सुनिश्चित बाज़ार की उपलब्धता, भारतीय बीज सहकारी समिति की प्राथमिकता होगी।
2-भारतीय बीज सहकारी समिति की सदस्यता ग्रहण करने से समिति के व्यवसाय में आशातीत सफलता प्राप्त होगी।
3- लघु व सीमान्त कृषकों को भी बीज उत्पादन का अवसर मिलेगा।
4- सदस्य समिति के पास तकनीकी शिक्षा व उसके विकास की प्रबल संभावना भारतीय बीज सहकारी समिति के साथ प्राप्त करने का अवसर मिलेगा।
5- सदस्यों, समिति प्रबंधन व भारतीय बीज सहकारी समिति के साथ खेती किसानी में नए नवाचार की प्रबल संभावना रहेगी।उन्नत, परंपरा गत बीजों की पर्याप्त उपलब्ध कराने की ओर ध्यान रखना सुनिश्चित किया जाएगा।
6- भारतीय बीज सहकारी समिति के बीज उत्पादक किसानों को भी उनके सामान्य ऊपज की तुलना में अधिक उत्पादन व विक्रय मूल्य भी मिलेगा।
7- सदस्य समिति संस्था को भारतीय बीज सहकारी समिति के द्वारा, अंश पूंजी के आधार पर अधिकतम 20% तक लाभांश भी बोर्ड की सहमति से दिया जाना प्रस्तावित किया गया है।