मंत्री निर्मला भूरिया ने किया पेटलावद क्षेत्र में विकास कार्यों का भूमिपूजन
झाबुआ l महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया ने पेटलावद के 12 कार्यक्रमों में कुल 26 ग्राम पंचायतो में सामुदायिक भवनों और अन्य विकास कार्यों का भूमिपूजन किया। सुश्री भूरिया ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में क्षेत्र में विकास की गंगा बह रही हैं। इसी कड़ी में उन्होंने कहा कि जिन ग्राम पंचायतों में सामुदायिक भवन नहीं है वहा भी प्राथमिकता से दिए जाएंगे और क्षेत्र के विकास में कोई कमी नहीं आने दी जाएंगी। उन्होंने विकासखण्ड पेटलावद के झकनावदा, कुंभाखेड़ी, सेमलिया, धतुरिया, धोलीखाली, पांचपिपल्या, तारखेड़ी, मोहकमपुरा, बोलासा, रायपुरिया, मातापाड़ा, बनी, बरवेट, महूडीपाड़ा, बोडायता, बैगनबरड़ी, गामडी, काली घाटी, सारंगी, छोटा बोलासा, रामगढ, टैमरिया, गोदडिया, बामनिया, मुलथानिया एवं खोरिया ग्राम पंचायतो में सामुदायिक भवन, उचित मुल्य की दुकान, पुलिया निर्माण, आजीविका भवन, सीसी रोड, नाली निर्माण, आंगनवाड़ी भवन आदि करोड़ो की लागत के विकास कार्यो का भूमिपूजन किया गया।
इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पेटलावद श्री अनिल राठौर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत श्री राजेश दीक्षित, जनपद अध्यक्ष, सरपंच, उपसरपंच, जनप्रतिनिधि सहित आमजन उपस्थित थे।