कृभको द्वारा सामूहिक चर्चा कार्यक्रम का आयोजन संपन्न
भिंड । सामूहिक चर्चा का आयोजन दिनाकं 26 जून 2024 को कृषक भारती कोआपरेटिव लिमिटेड द्वारा जिला भिंड के आत्मा सभागार में आयोजन किया गया l जिसके मुख्य अतिथि श्री राम सुजान शर्मा उपसंचालक किसान कल्याण एवम कृषि विभाग भिंड तथा जिला भिंड के समस्त SADO, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी एवम भिंड मार्कफेड से समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम में अभिषेक मोदी द्वारा मध्यप्रदेश में कृभको द्वारा संचालित विभिन्न गतिविधियों के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए उर्वरक का परिदृश्य बताया, सहकारी समितियों को भी कृभको द्वारा प्रतिवर्ष लाभांश दिए जाने की जानकारी प्रस्तुत की, उर्वरक पर अनुदान राशि के कम होने से नुकसान का आकलन करते हुए POS मशीन से बिक्री पर जोर दिया साथ ही साथ ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों को कृभको के अन्य उत्पादो जैसे सिवारिका जैव तरल खाद एवम जिंक को किसानों में जागरूक करने का अनुरोध करते हुए कृभको के समस्त कार्यप्रणाली एवम कार्यक्षेत्र के बारे में अवगत कराया।
कार्यक्रम में उपसंचालक महोदय द्वारा बताया गया कि कृभको द्वारा हमेशा से ही जिले के कृषि विभाग को प्राथमिकता पर रखते हुए सदैव साथ दिया है एवम कृभको द्वारा समितियों एवम मार्कफेड को प्राथमिकता से उर्वरक प्रदाय किया जाता है जिससे किसानों को सुगमता से उर्वरक मिल पाता है । साथ ही उपसंचालक महोदय ने समस्त वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारियों से निवेदन करके कहा कि उनके क्षेत्र के समस्त रिटेलर एवम समितियों पर ध्यान पूर्वक समय समय पर POS मशीन एवम भौतिक सत्यापन किया जाए जिसे कि दोनों का मिलान हो सके एवम सब्सिडी द्वारा होने वाले आर्थिक नुकसान से संस्थाओ को बचाया जा सके, जिससे कि संस्थाए जिले में उर्वरक प्रदान करने को प्राथमिता प्रदान करे।