बिहार के सुमन कुमार ने रविवार को एक पारी में 10 विकेट चटकाकर इतिहास रच दिया। इतना ही नहीं, इस दौरान उन्होंने हैट्रिक भी ली। बता दें कि, कूच बिहार ट्रॉफी में बिहार और राजस्थान के बीच जबरदस्त मुकाबला खेला गया। इस मैच में बाएं हाथ के स्पिनर सुमन कुमार ने अपनी घातक गेंदबाजी से जलवा बिखेरा। उन्होंने 33.5 ओवर में 53 रन देकर 10 विकेट झटके। युवा गेंदबाज ने इस दौरान 20 ओवर मेडन फेंके।
सुमन ने राजस्थान की पारी के 36वें ओवर में हैट्रिक ली। उन्होंने 1.57 के इकोनॉमी रेट से गेंदबाजी करते हुए मोहित भगनानी, अनस और सचिन शर्मा को अपना शिकार बनाया। वह इस टूर्नामेंट की एक पारी में 10 विकेट और हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए।