अगले माह तक जिले में सभी बायोगैस संयत्र बनकर तैयार हो जायें

मुरैना /कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना ने कृषि विभाग से जुड़े सभी अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिये कि कृषि विभाग के द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों को मिले इसके लिये अधिकारी विशेष प्रयास करें। उन्होंने कहा कि जिले में 60 बायोगैस संयंत्र का लक्ष्य दिया गया है जिसमें 60 व्यक्तियों को चयनित कर लिया गया है। जिनमें से 4 संयंत्र पूर्ण बताये गये हैं। 16 निर्माणाधीन बताये गये हैं। इस कार्य को अधिकारी प्राथमिकता से करायें। यह निर्देश उन्होंने गुरूवार को बैठक के दौरान दिये। बैठक में उपसंचालक कृषि श्री पीसी पटेल, सहायक संचालक श्री अनंत सडैया, सहायक संचालक मत्स्य श्री कमल नार्वे, सहायक संचालक उद्यानिकी अशोक कौशिक, उपसंचालक वैटनरी श्री आर.एम. स्वामी सहित जिले के समस्त ब्लॉक ऑफीसर एवं एडीओ उपस्थित थे। बैठक में उपसंचालक श्री पीसी पटेल ने बताया कि रवि वर्ष 2024-25 में 92.36 प्रतिशत हैक्टेयर में बुवाई हो चुकी है। उन्होंने बताया कि जिले में पर्याप्त बीज की व्यवस्था है। उर्वरक के लिये अभी भी 12 हजार 236 मैट्रिक टन जिले में मौजूद है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2023-24 में 72 हजार 751 मैट्रिक टन खाद उपयोग किया गया था। वर्ष 2024-25 में 80 हजार 180 मैट्रिक टन उर्वरक का लक्ष्य रखा गया है जिसमें 65 हजार 665 मैट्रिक टन उर्वरक प्राप्त हो चुका है जिसमें से 53 हजार 429 मैट्रिक टन वितरित किया जा चुका है। जिले में अभी भी यूरिया 4 हजार 909 मैट्रिक टन, डीएपी 433 मैट्रिक टन, एसएसपी 5 हजार 763 मैट्रिक टन, एनपीके 880 मैट्रिक टन और एमओपी 251 मैट्रिक टन मौजूद है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2024-25 में मृदा नमूना विश्लेषण स्वाईल हेल्थ कार्ड वितरण का 22 हजार 358 का लक्ष्य रखा था जिसमें 19 हजार 836 पूर्ती कर ली गई है। कलेक्टर ने कहा कि मत्स्य विभाग द्वारा पिछले दिनों अच्छा कार्य किया है। इसी प्रकार जो जलाशय अभी भी बीज डालने से वंचित हैं उनमें भी पूर्ती कराई जाये और केसीसी वितरण में विशेष ध्यान दिया जाये। इसी प्रकार कलेक्टर ने उद्यानिकी विभाग की समीक्षा की जिसमें उन्होंने कहा कि जिले में आलू की बोवाई शत-प्रतिशत हो चुकी है, गेंहू का भी बोवाई कार्य लगभग पूर्णता की ओर होगा। अभी कृषि विभाग के अधिकारी कृषकों को खाद, बीज उपलब्ध कराने के लिये अपडेट रहें। कलेक्टर ने पशुपालन विभाग की समीक्षा की। उन्होंने बताया कि केसीसी का लक्ष्य 3500 का रखा गया है जिसमें अभी भी 3132 प्रकरण बने हैं इस पर विशेष ध्यान दिया जाये। बैठक में उपसंचालक वेटनरी श्री स्वामी ने बताया कि जिले में कुल 62 गौशालायें संचालित हैं। उनमें पशु भी मौजूद हैं। कलेक्टर ने अंत में सहकारिता विभाग की भी समीक्षा की।