कृषक भाई बॉयोगैस योजना का लाभ लेवे
बड़वानी / जिले को राष्ट्रीय बॉयो एनर्जी कार्यक्रम योजना के तहत 75 बॉयोगैस संयंत्र निर्माण का लक्ष्य प्राप्त हुआ है योजनांतर्गत अजजा / अजा श्रेणी के हितग्राहियों को 1 घन मीटर पर राशि रूपये 17000, 2-4 घन मीटर पर राशि रूपये 22000 एवं अधिकतम 20-25 घन मीटर पर राशि रूपये 70400 तथा सामान्य श्रेणी के हितग्राहियों को 1 घन मीटर पर राशि रूपये 9800, 2-4 घन मीटर पर राशि रूपये 14350 एवं अधिकतम 20-25 घन मीटर पर राशि रूपये 52800 के संयंत्र निर्माण पर योजना प्रावधानुसार अनुदान प्राप्त करने की पात्रता है । जिले के समस्त किसान भाईयों से अपील है कि पहले आओ - पहले पाओ के आधार पर बॉयोगैस संयंत्र निर्माण कराकर योजना का लाभ लेवें । उक्त योजना की अधिक जानकारी के लिए क्षैत्रिय ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी एवं संबंधित विकासखण्ड के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी से संपर्क कर सकते हैं ।