पचमढ़ी में चल रहे बीजेपी के तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन रविवार को अचानक करीब 6 फीट का सांप देखा गया l यह सांप प्रशिक्षण वर्ग के पास था l हालांकि, सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम ने सांप का रेस्क्यू कर लिया l सर्प मित्र ने बताया कि, ''मेरे पास एक डिब्बे में सांप देखकर लोग डर रहे थे l यह सांप मैंने राजभवन से पकड़ा था l वहां से सीधे प्रशिक्षण स्थल पर आया था. इस कारण सांप का डिब्बा मेरे पास था l प्रशिक्षण स्थल पर टेंट के पास जो सांप नजर आया था वह पकड़ में नहीं आया l प्रशिक्षण वर्ग में तीन दिनों के लिए मेरी ड्यूटी यहां लगी है l जो सांप बिल में छिप गया है ,यह कॉमन रेड स्नेक है जो खतरनाक नहीं होता है l इसे भी पकड़ कर जंगल में छोड़ दिया जाएगा.''l