मुख्यमंत्री, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं प्रदेश संगठन महामंत्री के साथ वरिष्ठ नेताओं ने अर्पित की श्रद्धेय माधवी राजे सिंधिया को भावपूर्ण श्रद्धांजलि
ग्वालियर। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व खजुराहो सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा, प्रदेश संगठन महामंत्री श्री हितानंद जी एवं पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने गुरूवार को ग्वालियर पहुंचकर केन्द्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की माताजी श्रद्धेय माधवी राजे सिंधिया की पार्थिव देह के दर्शन कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए एवं अंत्येष्टि में शामिल होकर श्रद्धांजलि दी। श्रद्धेय माधवी राजे सिंधिया को मुखाग्नि उनके सुपुत्र केन्द्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दी।
*भगवान महाकाल श्रद्धेय माधवी राजे सिंधिया को श्रीचरणों में स्थान देंः डॉ. मोहन यादव*
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने श्रद्धेय माधवी राजे सिंधिया को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि मैंने राजमाता माधवी राजे सिंधिया के श्रीचरणों में श्रद्धा सुमन अर्पित किए। मैं अपनी ओर से और राज्य शासन की ओर से शोक व्यक्त करता हूं। भगवान महाकाल से प्रार्थना है कि स्व. माधवी राजे सिंधिया को अपने श्री चरणों में स्थान दें और शोक संतप्त परिवार को दुख सहन करने की शक्ति दें।
*श्रद्धेय माधवी राजे सिंधिया जी का जाना प्रदेश के लिए अपूर्णीय क्षतिः विष्णुदत्त शर्मा*
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि मैं स्नेहमयी राजमाता जी के चरणों में अपने श्रद्धा के सुमन अर्पित करता हूं। श्रद्धेय माधवी राजे सिंधिया का जाना पूरे मध्यप्रदेश के लिए अपूर्णीय क्षति है। यह हम सब के लिए दुख की घड़ी है। इस घड़ी में हम सब और भारतीय जनता पार्टी सिंधिया परिवार के साथ खड़े हैं। उन्होंने कहा कि मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि स्व. राजमाता जी को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और उनके परिवार पर जो वज्रपात हुआ है उसको सहन करने की शक्ति प्रदान करें। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री शर्मा ने सिंधिया परिवार को ढांढस बंधाया।
*वरिष्ठ नेताओं ने दी श्रद्धांजलि*
श्रद्धेय माधवी राजे सिंधिया जी की अंतिम यात्रा जयविलास पैलेस से शुरू होकर जीवाजी क्लब, अचलेश्वर होते हुए छतरी पहुंची। अंतिम यात्रा में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व खजुराहो सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा, प्रदेश संगठन महामंत्री श्री हितानंद जी सहित वरिष्ठ नेतागण शामिल हुए। इस दौरान मध्यप्रदेश शासन के उपमुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ला, प्रदेश शासन के मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय, श्री प्रहलाद पटेल, वरिष्ठ नेता श्री जयभान सिंह पवैया, डॉ. नरोत्तम मिश्रा, पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री सुरेश पचौरी, प्रदेश शासन के मंत्री श्री तुलसी सिलावट, श्री गोविंद सिंह राजपूत, श्री नारायण सिंह कुशवाह, श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, श्री राकेश शुक्ला, श्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल, सांसद श्री विवेक शेजवलकर, पूर्व मंत्री श्रीमती माया सिंह, श्री संजय पाठक, श्री ध्यानेन्द्र सिंह, श्री प्रभुराम चौधरी, श्री अनूप मिश्रा, श्री ओपीएस भदौरिया, श्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव, श्रीमती इमरती देवी, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री चौधरी मुकेश सिंह चतुर्वेदी, प्रदेश महामंत्री श्री रणवीर सिंह रावत, प्रदेश मंत्री श्री लोकेन्द्र पाराशर, श्री राहुल कोठारी, प्रदेश कार्यालय मंत्री डॉ. राघवेन्द्र शर्मा, प्रदेश मीडिया प्रभारी श्री आशीष उषा अग्रवाल, विधायक श्री शैलेन्द्र जैन, श्री रामनिवास रावत, श्री मोहन सिंह राठौर, श्री प्रीतम लोधी, श्री रमेश खटीक सहित पार्टी पदाधिकारी, जिला अध्यक्षगण, जनप्रतिनिधिगणों ने भी स्व. राजमाता जी को श्रद्धांजलि अर्पित की।