अपनी ओछी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं केजरीवाल

नई दिल्ली। भाजपा नेता अमित मालवीय ने एक्स पर लिखा कि यह दिल्ली के मुख्यमंत्री का कक्ष है, जहां आज भी सभी महापुरुषों के चित्र लगे हुए हैं। शराब घोटाले के आरोपी अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री कार्यालय नहीं जा सकते, इसलिए वे भ्रम फैलाने की घटिया राजनीति का सहारा ले रहे हैं। जनता ने उन्हें इतना अपमानित किया कि हार के बाद मुंह दिखाने लायक भी नहीं बचे, लेकिन फिर भी वे अपनी ओछी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। वह केजरीवाल के ट्वीट का जबाव दे रहे थे।केजरीवाल ने अपने एक्स पोस्ट लिखा कि दिल्ली की नई बीजेपी सरकार ने बाबा साहेब की फोटो हटाकर प्रधान मंत्री मोदी जी की फोटो लगा दी। ये सही नहीं है। इस से बाबा साहेब के करोड़ो अनुयायियों को ठेस पहुँची है। मेरी बीजेपी से प्रार्थना है। आप प्रधान मंत्री जी की फोटो लगा लीजिए लेकिन बाबा साहिब की फोटो तो मत हटाइए। आतिशी ने तस्वीरों को साझा करते हुए लिखा कि भाजपा ने अपना असली दलित विरोधी और सिख विरोधी चेहरा दिखा दिया है। दिल्ली विधान सभा के मुख्यमंत्री कार्यालय से बाबासाहेब भीम राव अंबेडकर और शहीद-ए-आज़म भगत सिंह की तस्वीरें हटा दी गईं है।