नानाजी देशमुख ग्रंथालय में मनाया बसंत पंचमी का पर्व

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय में नानाजी देशमुख ग्रंथालय, ई-ग्रंथालय एवं अध्ययन कक्ष विभाग में सोमवार को बसंत पंचमी का पर्व मनाया गया। भाजपा प्रदेश महामंत्री व विधायक श्री भगवानदास सबनानी ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर सभी को बसंत पंचमी पर्व की शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर पुस्तालय में प्रसाद का वितरण भी किया गया। इस अवसर पर ग्रंथालय, ई-ग्रंथालय एवं अध्ययन कक्ष विभाग के प्रदेश संयोजक श्री नीरव प्रधान, सह संयोजक आशीष रत्नपारखे, कार्यालय मंत्री श्री चंचल सक्सेना, राजा पाठक सहित भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।