भोपाल। निजामुद्दीन से भोपाल जा रही वंदे भारत के एग्जिक्यूटिव क्लास में यात्रा के दौरान सीट बदलने को लेकर बबीना के भाजपा विधायक और एक यात्री से विवाद हो गया। झांसी स्टेशन पर ट्रेन के आने के बाद करीब 8 लोगों ने कोच में घुसकर भोपाल जा रहे यात्री राजप्रकाश बेरहमी से पिटाई की। विधायक समर्थकों पर मारपीट का आरोप लगाया गया है। वहीं, विधायक की ओर से भी जीआरपी थाने में तहरीर दी गई है। मामले को लेकर एमपी के पूर्व वनमंत्री ने भी ट्वीट किया है। हालांकि, विधायक ने मारपीट की घटना से इन्कार किया है। उनका कहना है कि वह पत्नी और बच्चे के साथ ट्रेन से उतरकर बाहर निकल आए थे। वहीं, जीआरपी इंस्पेक्टर योगेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि बबीना विधायक की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है l कांग्रेस नेता मुकेश नायक ने इस घटना का वीडियो भी शेयर किया है। इसमें लिखा है कि वंदे भारत ट्रेन में यात्री ने 49 नंबर सीट एक्सचेंज करने से इन्कार किया। इस पर बबीना विधायक के समर्थकों ने झांसी स्टेशन पर पीटा। यात्री के नाक से खून निकल आया।