भोपाल । सदन में संसदीय कार्य मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि जिस पार्टी के अध्यक्ष ये कहें कि कुंभ में नहाने से क्या गरीबी खत्म हो जाएगी, तो यह सोचने वाली बात है। इसके बाद बाला बच्चन ने कहा कि कुंभ नहाने मैं भी परिवार के साथ गया था, लेकिन यह अभिभाषण का विषय नहीं है। इसके बाद अध्यक्ष ने व्यवस्था दी सभी सदस्य अभिभाषण के विषय पर ही बोलेंगे। वहीं भूपेंद्र सिंह ने बाला बच्चन पर तंज कसते हुए कहा कि जब यह गृह मंत्री थे तो इनके समय डॉग के तबादले होते थे। मैं भी गृहमंत्री था, लेकिन ऐसी स्थिति नहीं होती थी।