भोपाल l बायोटेक्नोलॉजी विभाग , बरकतउल्लािह विश्वविद्यालय  द्वारा 5 और 6 फरवरी 2025 को मशरूम पर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें 46 प्रतिभागियों ने भाग लिया कार्यशाला में डॉक्टर प्रशांत कुमार शर्मा. वैज्ञानिक. बायोटेक विभाग लैब ट्रेनिंग एंड डेमोंसट्रेशन सेंटर. अंबिकापुर. (छत्तीसगढ़) ने प्रतिभागियों को मशरूम की खेती एवं नियोजन के बारे में व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रदान किया ।      6 फरवरी 2025 को कार्यशाला के समापन कार्यक्रम में प्रो. विवेक शर्मा (कार्यवाहक कुलगुरु). प्रो. नीरज गौर. प्रो. विपिन व्यास एवं प्रो. रागिनी गोथलवाल ने प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया एवं उनके उज्जवल भविष्य के लिए प्रतिभागियों को अधिक से अधिक कार्यशाला में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। 
उक्त कार्यक्रम में विश्वविद्यालय जीव विज्ञान संकाय के शिक्षक, अतिथि शिक्षक एवं शोध छात्र उपस्थित रहे।