सोनकच्छ के ग्राम चौबारा जागीर में धर्मांतरण कराने  का मामला सामने आया है । गांव में पहुंचे कुछ युवक-युवतियां ग्रामीणों को ईसाई धर्म अपनाने के लिए प्रेरित कर रहे थे। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर चार लोगों को हिरासत में लिया, जबकि मुख्य आरोपी मिथुन फरार हो गया। पुलिस ने तीन युवतियों किरण , माहिदा और मजु तथा दो युवकों सचिन और मिथुन के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इनमें से चार को हिरासत में लिया गया है, जबकि मुख्य आरोपी मिथुन मौके से फरार हो गया। यह कार्रवाई हिंदू संगठनों के प्रयासों के बाद संभव हो सकी।  शिकायतकर्ता गजराज सिंह के अनुसार आरोपियों ने गांव में बैठक कर लोगों से कहा कि प्रभु यीशु सभी समस्याओं का समाधान करते हैं। धर्म परिवर्तन करने वालों को ₹50 हजार इलाज की सुविधा और बच्चों को अच्छे स्कूल में दाखिला देने का लालच भी दिया गया। साथ ही हिन्दू देवी-देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणियां कर लोगों से कहा गया कि उनके फोटो घरों से हटा दिए जाएं।