पंजाब किंग्स इलेवन ने चेन्नई सुपर किंग्स को हराया

जॉनी बेयरस्टो और रिली रोसोयू की शानदार बल्लेबाजी के दम पर पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को सात विकेट से हराया। पंजाब की यह लगातार दूसरी जीत है। इससे पहले टीम ने कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को भी मात दी थी। चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ के 48 गेंदों पर पांच चौकों और दो छक्कों की मदद से 62 रनों के दम पर 20 ओवर में सात विकेट पर 162 रन बनाए थे। जवाब में पंजाब के लिए बेयरस्टो ने 30 गेंदों पर सात चौकों और एक छक्के की मदद से 46 रन और रिली रोसोयू ने 23 गेंदों पर पांच चौकों और दो छक्कों के सहारे 43 रन की पारी खेली जिसकी मदद से पंजाब ने 17.5 ओवर में तीन विकेट पर 163 रन बनाकर जीत दर्ज की।