चैंपियन बनकर वापस लौटी टीम इंडिया
Updated on 4 Jul, 2024 09:55 AM IST BY INDIATV18.COM
रोहित शर्मा की विश्व विजेता टीम, उसके सहयोगी स्टाफ, कुछ बीसीसीआई अधिकारी और खिलाड़ियों का परिवार तूफान बेरिल के कारण बारबाडोस में फंसे हुए थे। टीम ने शनिवार को फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को सात रन से हराकर खिताब जीता था। इसके बाद से टीम वहीं अपने होटल में थी। आज भारतीय टीम वापस लौट आई है l बरसते पानी के बीच टीम इंडिया का जोरदार स्वागत किया गया l