श्रीलंका दौरे के लिए रवाना हुई भारतीय टीम
मुख्य कोच गौतम गंभीर और चयनकर्ता अजीत आगरकर की प्रेस कॉन्फ्रेंस समाप्त होने के तुरंत बाद भारतीय टीम श्रीलंका दौरे के लिए सोमवार को मुंबई से रवाना हुई। भारतीय टीम को इस दौरे पर तीन टी-20 और इतने ही मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। इस सीरीज की शुरुआत 27 जुलाई से होगी जिसका अंतिम मैच सात अगस्त को खेला जाएगा।