कनाडा में भारतीय उच्चायुक्त संजय कुमार वर्मा ने कहा कि कनाडा का भारतीय हस्तक्षेप का दावा सरासर गलत है। इस संबंध में जारी कनाडाई सांसदों की रिपोर्ट न सिर्फ राजनीति से प्रेरित है बल्कि सिख अलगाववादी प्रचारकों से भी प्रभावित है।उन्होंने कहा, यह भारत विरोधी तत्वों से प्रभावित है। कनाडा को इस विषय में पक्के सबूत सामने लाने होंगे। उन्होंने कहा कि यदि कनाडाई संस्थाएं भारत के साथ द्विपक्षीय संबंधों को नुकसान पहुंचाने पर आमादा हैं, तो इसे कोई रोक नहीं पाएगा।