भारत से विवाद के बीच खतरे में आई कनाडा के पीएम की कुर्सी

भारत से जारी राजनयिक विवाद के बीच कनाडा के प्रधानमंत्री ट्रूडो अपने घर में ही घिर गए हैं। ट्रूडो की पार्टी के सांसदों ने ही उन्हें चौथे कार्यकाल के लिए दावेदारी पेश नहीं करने और पद से इस्तीफा देने को कहा है। इतना ही नहीं लिबरल पार्टी के सांसदों ने ट्रूडो को इस पर फैसला लेने के लिए 28 अक्तूबर तक की डेडलाइन तय कर दी।