बालाघाट कलेक्टर एवं बैंक प्रशासक जिला सहकारी केंद्रीय बैंक बालाघाट के मार्गदर्शन में बैंक सीईओ आर.सी. पटले द्वारा सोमवार को वीसी के माध्यम से शाखा प्रबंधक, पर्यवेक्षक, संस्था प्रबंधक, समिति कर्मचारियो की बैठक ली गई। जिसमे श्री पटले ने निर्देशित किया कि वर्तमान धान उपार्जन का कार्य निर्धारित मापदण्डों के अनुरूप नियमानुसार करे। इसके अलावा कृषि ऋणों की वसूली, अमानत संग्रहण, मध्यम कालीन ऋण, पैक्स कम्प्यूटराईजेशन, रबी ऋण वितरण, आधार लिकिंग एवं मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान की विस्तारपूर्वक समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इस अवसर पर पी. जोशी प्रबंधक लेखा, राकेश असाटी विपणन अधिकारी, राजेश नगपुरे फिल्ड अधिकारी, अमरेश परिहार, रौनक चौकसे आदि उपस्थित रहे।