दक्षिण चीन सागर में आज सुबह चीनी तटरक्षक बल ने दावा किया कि फिलीपींस के एक जहाज ने चेतावनियों को दरकिनार करते हुए एक चीनी जहाज को टक्कर मार दी। चीन ने आरोप लगाया कि यह टक्कर जान बूझकर मारी गई। साथ ही उसके जलक्षेत्र में घुसपैठ की गई। चीनी तटरक्षक बल ने इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर जारी किया है।