एक सच्चे हिंदू योद्धा की दहाड़ से हिला बॉक्स ऑफिस

मुंबई। विक्की कौशल की इतिहास पर आधारित ‘एक्शन’ फिल्म ‘छावा’ ने पहले दिन दुनियाभर में बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ रुपये की कमाई की। फिल्म निर्माताओं ने शनिवार को यह जानकारी दी।मैडॉक फिल्म्स’ ने शनिवार को सोशल मीडिया मंच एक्स पर बताया कि ‘छावा’ ने 50 करोड़ रुपए की कमाई की। स्टूडियो ने लिखा, ‘‘यह छावा की दहाड़ है। एक सच्चे योद्धा राजा की तरह दहाड़! इतिहास पर आधारित किसी हिंदी फिल्म के लिए अब तक की सबसे बड़ी शुरुआत। अभी अपनी टिकट बुक करें। उसने एक ‘पोस्टर’ साझा करते हुए बताया कि फिल्म ने पहले दिन वैश्विक स्तर पर 50 करोड़ रुपये की कमाई की है।