भाजपा के सभी सांसद और विधायक दास साबरमती रिपोर्ट फिल्म क्षेत्र की जनता को दिखाएंगे
भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा, प्रदेश संगठन महामंत्री श्री हितानंद जी एवं मध्यप्रदेश शासन के मंत्री, सांसद, विधायक, पार्टी पदाधिकारियों के साथ लेक व्यू अशोका होटल के ओपन थियेटर में फिल्म ‘‘द साबरमती रिपोर्ट’ देखी। इस अवसर पर फिल्म के कलाकार श्री विक्रांत मैसी, सुश्री राशि खन्ना, प्रोड्यूसर श्री अंशुल मोहन उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एवं भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व खजुराहो सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने ‘‘द साबरमती रिपोर्ट‘‘ फिल्म के संबंध में मीडिया ब्रीफिंग भी की। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि ‘‘द साबरमती रिपोर्ट‘‘ फिल्म में 22 साल पुरानी घटना की सच्चाई जनता के सामने लाने का कार्य किया है। पुरानी घटना की सच्चाई को दबाकर कारसेवकों के बलिदान को गलत रूप में बताकर देश-दुनिया में हमारे लोकतंत्र को अपमानित करने के कार्य किया गया था। इस फिल्म के माध्यम से घटना की सच्चाई को जनता के सामने प्रस्तुत करने का काम किया है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व खजुराहो सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि मध्यप्रदेश के सभी सांसद और विधायक अपने-अपने संसदीय व विधानसभा क्षेत्र की जनता को ‘‘द साबरमती रिपोर्ट‘‘ फिल्म दिखाने का प्रयास कर रहे हैं। इस फिल्म ने देश में झूठ की राजनीति करने वालों का परसेप्शन को तोड़ने का कार्य किया है।
इस तरह की फिल्में जनता के सामने घटना की सच्चाई लाने का कार्य करती हैं - डॉ. मोहन यादव*
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मीडिया ब्रीफिंग में कहा कि 22 साल पुरानी घटना के समय सच्चाई को दबाकर कार सेवकों के बलिदान को गलत रूप में जनता के सामने बताया गया। ‘‘द साबरमती रिपोर्ट‘‘ जैसी फिल्में जनता के सामने घटना की वास्तविकता को सामने लाने का कार्य करती हैं। जब यह फिल्म की जानकारी मिली तो मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार ने काल के प्रवाह में वर्षों पुरानी घटना की सच्चाई जनता तक पहुंचे, इसके लिए फिल्म को टैक्स फ्री करने का निर्णय लिया गया। फिल्म कलाकारों ने फिल्मांकन के जरिए उस घटना की वास्तविकता को देश-दुनिया के सामने लाने का कार्य किया है। मध्यप्रदेश में फिल्मों की शूटिंग के लिए बड़ी संख्या में डेस्टिनेशन हैं। प्रदेश सरकार टूरिज्म को बढ़ावा देने का कार्य कर रही है। मालवा, महाकौशल, वन, खनिज, हेरिटेज स्थान फिल्मों की शूटिंग के लिए बेहतर लोकेशन हैं। मध्यप्रदेश सरकार प्रदेश में फिल्मों की शूटिंग को बढ़ावा दे रही है। मध्यप्रदेश नदियों का मायका है। मध्यप्रदेश सरकार ने अपनी टूरिज्म पॉलिसी के माध्यम से फिल्म इंडस्ट्री को लगातार प्रोत्साहन देने का कार्य किया जा रहा है।
समाज के लोग वास्तविकता जानने के लिए ‘‘द साबरमती रिपोर्ट‘‘ फिल्म देखें - श्री विष्णुदत्त शर्मा*
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व खजुराहो सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने मीडिया ब्रीफिंग में कहा कि ‘‘द साबरमती रिपोर्ट‘‘ फिल्म में वर्षों पुरानी घटना की सच्चाई को जनता के सामने लाने का कार्य किया है। मैं मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का भारतीय जनता पार्टी मध्यप्रदेश की ओर से आभार व्यक्त करता हूं कि उन्होंने इस फिल्म को प्रदेश में टैक्स फ्री करने का निर्णय लिया है। हमने एक प्रयास किया है कि हमारे सभी सांसद और सभी विधायक अपनी ओर से ‘‘द साबरमती रिपोर्ट‘‘ फिल्म को अपने संसदीय व विधानसभा क्षेत्र में जनता को दिखाने का प्रयास कर रहे हैं। मैं समाज से भी अपील करता हूं कि इस फिल्म को देंखें, क्योंकि यह फिल्म उस सच्चाई को जनता के सामने ला रही है, जिससे वर्षों तक देश की जनता को गुमराह करते रहे हैं। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री शर्मा ने कहा कि फिल्म को इसलिए भी जनता को देखना चाहिए कि देश के अंदर झूठ की राजनीति करने वालों ने किस प्रकार से झूठ का परसेप्शन बनाया था। इस फिल्म ने झूठ की राजनीति करने वालों के परसेप्शन को तोड़ने का कार्य किया है। मैं इस फिल्म के सभी कलाकारों का भी आभार व्यक्त करता हूं कि फिल्मांकन के जरिए उस घटना की सच्चाई को जनता के सामने लाने का कार्य किया है।