मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने गुरू नानक जयंती पर दी बधाई
भोपाल l मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गुरू नानक जयंती की पूर्व संध्या पर प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएँ दी हैं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि गुरू नानक जी का जीवन समाज को एकता, सदभाव और शांति कायम करने के साथ मानवता की मूल सिद्धांतों, करूणा और न्याय की ओर ले जाता है। उनके उद्देश्यों को हम सभी को अपने जीवन में आत्मसात करना चाहिए। इससे समाज के बेहतर भविष्य का निर्माण होगा।