मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के अंतर्गत रामेश्वरम तीर्थ यात्रा के लिये रेल्वे स्टेशन छिंदवाड़ा से विशेष ट्रेन हुई रवाना

छिंदवाडा़ l मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के अंतर्गत 16 जनवरी 2025 गुरूवार को रामेश्वरम तीर्थ स्थल के लिये विशेष ट्रेन प्रात: 7 बजे छिन्दवाड़ा रेल्वे स्टेशन से रवाना हुई।
छिंदवाड़ा सांसद श्री विवेक बंटी साहू ने प्रात: रेलवे स्टेशन छिंदवाड़ा पहुंचकर तीर्थ यात्रियों का पुष्प व फूलमालाओं से स्वागत कर तीर्थ यात्रा के लिये शुभकामनायें दी। मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के अंतर्गत रामेश्वरम तीर्थ स्थल के लिये विशेष ट्रेन से यात्रा करने वाले चयनित 200 तीर्थ यात्री, 4 अनुरक्षण, 05 सुरक्षा कर्मी एवं 01 चिकित्सा दल को प्रातः 07 बजे छिंदवाड़ा सांसद श्री साहू ने विशेष ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । इस दौरान अधिकारी/कर्मचारी व गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।