भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने सोमवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में ग्वालियर में बाबा साहब अम्बेडकर की प्रतिमा को लेकर कांग्रेस द्वारा राजनीतिक रोटियां सेंकने पर मीडिया को प्रतिक्रिया दी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि ग्वालियर की घटना को लेकर हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के नेतृत्व में गठित कमेटी जो निर्णय करेगी, सरकार उसका पालन करेगी। कांग्रेस ग्वालियर की घटना को लेकर जनता को भ्रमित कर रही है, उसकी वास्तविकता को देश और प्रदेश की जनता भलीभांति जानती है और उनका यह आडंबर चलने वाला नहीं है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि ग्वालियर की घटना न्यायालयीन मामला है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और प्रदेश सरकार न्यायालय के हर आदेश का सम्मान करती है और पूरी संवदेनशीलता के साथ काम करती है। कांग्रेस पार्टी को बाबा साहब के अपमान और संविधान विरोधी कार्यों के लिए देश-प्रदेश की जनता से बिना शर्त माफी मांगकर उपवास करना चाहिए।
बाबा साहब ने किया था धारा 370 का विरोध - डॉ. मोहन यादव
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि ग्वालियर की घटना को लेकर हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के नेतृत्व में गठित कमेटी जो निर्णय करेगी, प्रदेश सरकार उसका पालन करेगी। ग्वालियर की घटना को लेकर जनता को भ्रमित करने वाली कांग्रेस पार्टी को यह बताना चाहिए कि 55 सालों तक जब देश-प्रदेश में कांग्रेस की सरकारें थीं, तब उन सरकारों ने महू स्थित बाबा साहब की जन्मस्थली के विकास के लिए क्या किया था? कांग्रेस की सरकारों ने बाबा साहब की दीक्षाभूमि की चिंता नहीं की। यही नहीं बल्कि बाबा साहब की पार्थिव देह को जिस विमान से अंतिम संस्कार के लिए मुंबई लाया गया था, उसका किराया भी कांग्रेस की सरकार ने बाबा साहब की पत्नी से मांगा था। कांग्रेस पार्टी ने हमेशा बाबा साहब का अपमान किया है, जिसके लिए उसे देश से माफी मांगना चाहिए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी मध्यप्रदेश में तेजी से जनाधार खो रही है। बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर ने धारा 370 का विरोध किया था, उसके बावजूद कांग्रेस की सरकार ने दबाव डालकर संविधान में अनुच्छेद 370 जोड़ा था। बाबा साहब की आत्मा उस दिन रोई थी, जब जम्मू-कश्मीर में अनुसूचित जाति और जनजाति के लोगों को धारा 370 के माध्यम से उनके अधिकारों से वंचित कर दिया गया था। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने डॉ. अंबेडकर जी को लोकसभा का चुनाव जीतने नहीं दिया। बाबा साहब के बनाए संविधान को कुचलते हुए कांग्रेस पार्टी ने आपातकाल का कलंक देश के माथे पर लगाया था। इसलिए वह बाबा साहब और उनके बनाए संविधान का नाम लेकर अपने पुराने पाप छुपाने का प्रयास कर रही है। कांग्रेस जो ढोंग कर रही है, उसकी वास्तविकता को देश और प्रदेश की जनता भलीभांति जानती है और उनका यह आडंबर चलने वाला नहीं है।
बिना शर्त माफी मांगकर उपवास करे कांग्रेस -श्री विष्णुदत्त शर्मा
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि ग्वालियर की घटना न्यायालयीन मामला है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और प्रदेश सरकार न्यायालय के हर आदेश का सम्मान करती है और पूरी संवदेनशीलता के साथ काम करती है। कांग्रेस हमेशा से दोहरे चरित्र वाली पार्टी रही है तथा झूठ, छल, कपट की राजनीति करती रही है। कांग्रेस पार्टी ने जीते जी तो बाबा साहब का अपमान किया ही, मरणोपरांत उनके विचारों के साथ भी अन्याय करती रही है। कांग्रेस ने बाबा साहब के सिद्धांतों को दरकिनार किया और जब तक कांग्रेस की सरकार रही, बाबा साहब को भारत रत्न नहीं दिया। कांग्रेस पार्टी अंबेडकर विरोधी, आरक्षण विरोधी और संविधान विरोधी पार्टी है, जबकि भाजपा ने बाबा साहब अंबेडकर की नीतियों का क्रियान्वयन, उनके उद्देश्यों का संरक्षण और उनके बनाए संविधान का संवर्धन करने का कार्य किया है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार ने बाबा साहेब को सम्मान देने के साथ उनके विचारों को आगे बढ़ाने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी को बाबा साहब के अपमान और संविधान विरोधी कार्यों के लिए देश-प्रदेश की जनता से बिना शर्त माफी मांगकर उपवास करना चाहिए। श्री शर्मा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने 25 जून को ही संविधान की हत्या कर लोकतंत्र का गला घोंटा था। श्रीमती इंदिरा गांधी ने निहित स्वार्थों के लिए देश में आपातकाल लगा दिया था। लोकतंत्र की हत्या के लिए देश की जनता कांग्रेस पार्टी को कभी माफ नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि आपातकाल की बरसी पर भारतीय जनता पार्टी 25 जून को पूरे देश में कार्यक्रम आयोजित करेगी।