अलीराजपुर । छकतला में आयोजित माइक्रो उद्वहन सिंचाई परियोजना भूमिपूजन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा 1732.45 करोड़ की लागत से 169 ग्रामों के लिए योजना का भूमिपूजन किया गया।

अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री श्री नागर सिंह चौहान ने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के अलीराजपुर जिले के प्रवास के समय उनके द्वारा सड़क निर्माण, विद्यालय उन्नयन, सामुदायिक भवन निर्माण एवं ग्रिड निर्माण के लिए कार्यों की स्वीकृति के लिए जिले की मांग जाहिर करने पर सोण्डवा विकासखंड की 10 सड़क जिसमें ग्राम चिलवट मथवाड से धनबयडी तक 5 किलोमीटर, ग्राम फडतला मिडिल स्कुल से नेवामता होते हुऐ ग्राम थोडसिंधी तक 3 किलोमीटर, ग्राम आम्बी से ग्राम रोशीया तक 6 किलोमीटर, ग्राम बेसवानी से ग्राम धोरट तक 3 किलोमीटर, ग्राम कटवाड से जामली होते हुऐ ग्राम रोशीया तक 5 किलोमीटर, ग्राम कडवानिया से गुजरात सीमा तक 5 किलोमीटर, ग्राम बिछोली हाथीपाई फलिया से ग्राम ककडवाल से ग्राम सिलोटा तक 10 किलोमीटर, ग्राम ककडवाल से ग्राम बेजडा टापर फलिया तक किलोमीटर, ग्राम वालपुर निचला फलिया से ग्राम बेहडवा होते हुऐ ग्राम कुकडीया तक 6 किलोमीटर,ग्राम थोडसिंधी से ग्राम इस्डु तक 8 किलोमीटर, इसी प्रकार आलीराजपुर विकासखंड की 2 सड़क

ग्राम तीती मिडिल स्कुल से ग्राम खारकुआ सेमला फलिया होते हुऐ ग्राम भाणारावत से ग्राम कोदली तक 10 किलोमीटर एवं ग्राम बडदला क्यारा फलिया से ग्राम डाबडी तक 5 किलोमीटर तथा कट्ठीवाड़ा विकासखंड में ग्राम अंधारकाँच पटेल फलिया से गुजरात सीमा तक 5 किलोमीटर की इस प्रकार 76 किलोमीटर की लंबाई की कुल 13 सड़कों की स्वीकृति मुख्यमंत्री डॉ यादव द्वारा मंच से ही प्रदान की गई। इसके साथ ही सोंडवा विकासखंड के ग्राम छकतला हाई स्कूल को हायर सेकेंडरी स्कूल करना एवं ग्राम मथवाड़ के विद्यालय को हायर सेकेंडरी करने की घोषणा भी मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने की। इसके अतिरिक्त ग्राम बड़गांव एवं ग्राम रिंगोल में सामुदायिक भवन निर्माण की मांग की घोषणा की गई।