गिरा कांग्रेस का मंच, कई दिग्गज नेता और कार्यकर्ता घायल

भोपाल । बजट सत्र के पहले दिन कांग्रेस विधानसभा का घेराव कर रही है l कांग्रेस का आरोप है कि भाजपा सरकार जानबूझकर सत्र के दिन कम कर रही है जिससे सवालों से बचा जा सके l इसी का विरोध कर रही कांग्रेस का सभा मंच गिर गया, जिसमें कई कांग्रेस नेता घायल बता जा रहे हैं l कुछ को अस्पताल भेजा गया है l हादसे के दौरान मंच पर कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, प्रदेश प्रभारी सहित कई दिग्गज नेता मौजूद थे l कांग्रेस नेता राजीव सिंह, मानक अग्रवाल को चोट आई हैं, जिनका इलाज किया जा रहा है l बता दें किसान कांग्रेस आज विधान सभा का घेराव कर रही है l इसे लेकर भोपाल के रंगमहल चोराहे पर मंच लगाया गया है, जो गिर गया l