आजीविका भवन कृषि एवं सहकारिता सम्मेलन का आयोजन
आजीविका भवन झाबुआ में मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना अन्तर्गत कृषि एवं सहकारिता सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती रेखा राठौर, अपर कलेक्टर श्री एस.एस. मुजाल्दा एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित एवं माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। तत्पश्चात मुख्य अतिथियों का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया। जिममें मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा भिण्ड से किसान कल्याण योजना अन्तर्गत 80 लाख से अधिक किसानो को 1816 करोड रु. की राशि का अंतरण एवं फसल बीमा योजना (खरीफ) अंतर्गत 2579217 किसानो को 755 करोड रु. की राशि का अंतरण सिंगल क्लिक के माध्यक से किया गया। साथ ही विभाग कार्यो का भूमिपूजन और लोकार्पण भी किया गया।
जिले में मुख्यमंत्री द्वारा जिले के कुल 1 लाख से अधिक कृषकों को रूपये 2000/- प्रति किश्त के मान से वर्ष 2023-24 की तृतीय किश्त हेतु रुपए 25 करोड़ से अधिक की राशि सीधे उनके खाते में ऑनलाइन भुगतान के माध्यम से अंतरित की गई। किसानो को प्रतीकात्मक रूप से प्रमाण पत्र वितरित किये गए।
इस दौरान संयुक्त कलेक्टर सत्यनारायण दर्रो, अनुविभागीय अधिकारी झाबुआ श्री हरिशंकर विश्वकर्मा, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री दिनेश वर्मा, कृषि विभाग के अधिकारी श्री नगीन रावत, सहकारिता अधिकारी, अन्य अधिकारी एवं बड़ी संख्या में कृषक उपस्थित थे।