शाजापुर कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना ने बताया कि जिले में विगत दिनों कुछ क्षेत्रों में असमय हुई ओलावृष्टि एवं वर्षा से प्रभावित गेहूँ चमक विहीन और टूटे होने से नान एफएक्यू की श्रेणी में आ रहा है। इसकी समर्थन मूल्य पर खरीदी के संबंध में प्रस्ताव राज्य शासन द्वारा भारत सरकार को भेजा गया है। चमक विहीन गेहूँ के अवलोकन के लिए भारत सरकार की टीम जब भी शाजापुर आयेगी और अवलोकन उपरान्त दिए निर्णय अनुसार समर्थन मूल्य पर खरीदी की जायेगी।