मेघालय में हनीमून पर अपने पति की हत्या के आरोप में गिरफ्तार सोनम रघुवंशी ने अपनी शादी से पहले के हफ्तों में संजय वर्मा नाम के एक शख्स को 100 से ज़्यादा फ़ोन कॉल किए थे। अब यह बात सामने आई है कि वर्मा नाम उसके बॉयफ्रेंड राज कुशवाह ने फ़र्ज़ी नाम से इस्तेमाल किया था। सूत्रों के मुताबिक, सोनम ने मार्च माह के 25 दिनों में संजय वर्मा नाम से रजिस्टर्ड नंबर पर 112 बार संपर्क किया। सूत्रों ने बताया कि सोनम की दूसरे छोर पर मौजूद शख्स से लंबी बातचीत होती थी। 

सोनम रघुवंशी के भाई गोविंद ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा था कि उन्हें संजय वर्मा नाम के किसी व्यक्ति के बारे में जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा, "मैं संजय वर्मा के बारे में कुछ नहीं जानता। मुझे आज यह भी पता चला है कि इस मामले में संजय का नाम भी आ रहा है।" 

मामले में संजय वर्मा का नाम सामने आने के बाद इंदौर पुलिस ने जांच शुरू की। जांच में पता चला कि फोन का इस्तेमाल राज कुशवाह ही कर रहा था, जिस पर सोनम के पति राजा रघुवंशी की हत्या का मास्टरमाइंड होने का आरोप है।