इंदौर lअहमदाबाद निवासी व्यापारी धर्मेंद्र भाई ने इंदौर में शिकायत दर्ज कराई है। कि उनका ड्राइवर मसरू रबारी 4 किलो 800 ग्राम सोना लेकर फरार हो गया है। धर्मेंद्र की अहमदाबाद में अंकित गोल्ड ज्वेलरी शाप है। व्यापारी ने बताया कि 8 जुलाई को उनके कर्मचारी सौरभ ने ड्राइवर मसरू रबारी के साथ कार से जेवर लेकर अहमदाबाद से इंदौर के लिए यात्रा शुरू की थी। सौरभ ने लुनावाड़ा और संतरामपुर में कुछ व्यापारियों को सोना दिखाया और फिर झाबुआ होते हुए देर शाम इंदौर पहुंचे होटल शिवानी में रुके। कीमती सामान के चलते ड्राइवर को कार के पास रुकने को कहा, जबकि सौरभ शेविंग कराने गया था। लौटकर आया तो ड्राइवर और सोना दोनों गायब थे। ड्राइवर का मोबाइल भी बंद मिला। सोने की कीमत लगभग 4 करोड़ 80 लाख बताई जा रही है l क्राइम ब्रांच ने मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। देर रात शहर सहित आसपास के इलाकों में पुलिस ने आरोपी की तलाश में छापे भी मारे।