देपालपुर किसान उत्पादक संगठन की वार्षिक आमसभा का हुआ आयोजन
इंदौर l कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय भारत सरकार की 10 हजार एफपीओ बनाने की केन्द्रीय क्षेत्रीय योजनान्तर्गत इंदौर जिले के विकास खण्ड देपालपुर के आगरा ग्राम में नाबार्ड द्वारा प्रायोजित एवं बाएफ लाईवलीहुड्स के तकनीकी सहयोग से गठित देपालपुर किसान उत्पादक संगठन की वार्षिक आमसभा का आयोजन किया गया।
आमसभा में रीजनल अग्रणी जिला प्रबंधक बैंक ऑफ इंडिया श्री सुनील ढाका एवं सीबीबीओ बाएफ लाइवलीहुड से वरिष्ठ परियोजना अधिकारी श्री अभिराज सिंह ने अपने अनुभव किसानों के साथ साझा किए। आमसभा में विशेष रूप से नए सदस्य को जोड़ने पर चर्चा की गई व 2022-23 में किए गए कार्य की समीक्षा एवं वार्षिक लेखा-जोखा प्रस्तुतीकरण एवं आगामी वर्ष में किए जाने वाले कार्य जैसे किसानों को अच्छा उन्नत बीज मुहैया कराना तथा इनपुट शॉप डालकर पेस्टिसाइड खाद उपलब्ध करवाना तथा किसानों की फसल का उत्तम बाजारीकरण कराना और अन्य कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई है।
एफपीओ के मैनेजर श्री श्रवण कुमार चौहान द्वारा एफपीओ की कार्ययोजना के बारे में बताया गया। एफपीओ सीईओ श्री लखन सिंह तंवर द्वारा एफपीओ का आज दिनांक तक का टर्न ओवर व आय व्यय का ब्यौरा साझा किया गया। जिसमें सभी की सहभागिता के लिये आहवान किया गया। बैठक में देपालपुर किसान उत्पादक संगठन के अध्यक्ष श्री महेंद्र सिंह राठौर, उपाध्यक्ष श्री सुमेर सिंह नागर, श्री तोलाराम परमार, श्री हरिओम दुबे, श्री महेंद्र राठौर, एफपीओ के सभी सदस्य उपस्थित थे।