उप मुख्यमंत्री श्री देवड़ा ने झंडा वंदन कर ली परेड की सलामी
मंदसौर l गणतंत्र दिवस जिले में पूरे हर्षोल्लास के साथ समारोहपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर जिलास्तरीय मुख्य कार्यक्रम स्थानीय राजीव गांधी महाविद्यालय क्रीडा परिसर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मध्यप्रदेश शासन के उप मुख्यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा ने झंडा वंदन किया तथा परेड की सलामी ली। गणतंत्र दिवस के जिलास्तरीय समारोह में मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री श्री देवड़ा द्वारा मुख्यमंत्री जी का प्रदेश की जनता के नाम संदेश का वाचन किया। संदेश में उन्होंने कहा की, प्रिय प्रदेशवासियो, भारतीय गणराज्य के 75 वें गणतंत्र दिवस के मंगल अवसर पर आप सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ। आज ये अमृत काल का पुण्य प्रताप है कि स्वतंत्र भारत के अमृत महोत्सव के अभूतपूर्व आयोजन के बाद अब गणतंत्र भारत के अमृत महोत्सव का शुभागमन हुआ है। देश के जन-गण-मन में देशभक्ति के अपार उत्साह और उमंग का महासागर हिलोरें ले रहा है। राज्य सरकार की पहल पर पहली बार गणतंत्र दिवस की परेड में शामिल हुए जिला पुलिस बैण्ड की धुन पर बजते देशभक्ति के तराने, देश के लिए जीने और देश के लिए मरने की प्रेरणा दे रहे हैं। इस अवसर पर सांसद श्री सुधीर गुप्ता, मंदसौर विधायक श्री विपिन जैन, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रमा देवी बंशीलाल गुर्जर सहित, पूर्व मंत्री श्री कैलाश चावला, पूर्व विधायक श्री यशपाल सिंह सिसौदिया, श्री नानालाल अटोलिया, सभी जनप्रतिनिधि, कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव, पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री कुमार सत्यम, अपर कलेक्टर श्री विशाल सिंह चौहान, एएसपी श्री गौतम सोलंकी, सहित जिला अधिकारीगण, पार्षदगण व मीडिया प्रतिनिधिगण सहित बड़ी संख्या में नागरिकगण मौजूद थे। जिलास्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में 15 प्लाटून द्वारा आकर्षक परेड आयोजित की गई। जिला स्तरीय प्लाटून में पहली बार सैनिक स्कूल का प्लाटून भी शामिल हुआ। सधी हुई परेड में सीनियर डिवीजन में प्रथम जिला पुलिस बल, दूसरे में विशेष सशस्त्र बल एवं तृतीय एनसीसी सीनियर डिवीजन बॉयज को प्रदान किया गया। जूनियर डिवीजन में प्रथम सैनिक स्कूल मंदसौर, दूसरे में एनसीसी शाऊमावि क्रमांक 2 तथा तीसरे में एनसीसी सेंट थॉमस को प्रदान किया गया। इस अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा अपनी-अपनी विभागीय योजनाओं पर केंद्रित आकर्षक झांकिया भी प्रस्तुत की गयी। झांकियों में प्रथम पुरूस्कार महिला एवं बाल विकास विभाग को, दूसरा पुरस्कार जल निगम व पीएचई विभाग को एवं तृतीय पुरस्कार उद्यानिकी विभाग को दिया गया। विभिन्न स्कूलों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम पर प्रस्तुतियां दी गई। इसमें प्रथम पुरस्कार कबीर इंटरनेशनल स्कूल गुड़भेली पिपलिया मंडी, दूसरा सेंट थॉमस स्कूल को दिया गया। इसके साथ ही दलोदा पब्लिक स्कूल द्वारा पिटी प्रदर्शन किया गया। साई पब्लिक स्कूल दलौदा द्वारा मलखंब की प्रस्तुति दी गई। सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले कबीर इंटरनेशनल स्कूल गुड़भेली पिपलिया मंडी को उप मुख्यमंत्री श्री देवड़ा ने 21 हजार रुपये प्रदान किए। सेंट थॉमस स्कूल, दलोद पब्लिक स्कूल, श्री साई पब्लिक स्कूल को 11-11 हजार रुपए प्रदान किए। उप मुख्यमंत्री श्री देवड़ा ने लोकतंत्र सेनानी श्री गोपाल पटवा, श्री सुरेंद्र राठौर, श्री नारायण चौहान, श्री कांतिलाल रुनवाल का सम्मान किया। इसके साथ ही विधानसभा निर्वाचन के दौरान महिला कर्मियों के द्वारा मतगणना कार्य करवाने पर सभी महिला कर्मचारियों के साथ में फोटोग्राफी भी की गई। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री ने सभी महिला कर्मियों को शुभकामनाएं भी प्रदान की।