कृषि मंडी में डिजिटल पेमेंट बैंक शाखा शुरू
ग्वालियर l किसानों को बैंकिंग सुविधा उपलब्ध कराने के लिए नाबार्ड (कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक) द्वारा मंडी डिजिटाइजेशन कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जिसके तहत ग्वालियर में नारायण विहार दीनारपुर स्थित कृषि उपज मंडी में नाबार्ड द्वारा एयरटेल पेमेंट बैंक की शाखा स्थापित कराई गई है। गुरूवार से इस शाखा ने काम शुरू कर दिया है।
नाबार्ड के जिला विकास अधिकारी श्री धर्मेन्द्र सिंह ने बताया कि मंडी डिजिटाइजेशन योजना का उद्देश्य किसानों को बैंकों से जोड़ने के साथ-साथ उन्हें डिजिटल लेनदेन के प्रति जागरूक करना है। दीनारपुर कृषि उपज मंडी के व्यापारी एवं किसान एयरटेल पेमेंट बैंक शाखा के माध्यम से अब मंडी परिसर में ही लेनदेन कर सकेंगे।
डिजिटल पेमेंट बैंक शाखा के उदघाटन अवसर पर एलडीएम श्री अमित शर्मा, मंडी सचिव श्री कदम सिंह, एयरटेल बैंक के जनरल मैनेजर श्री समीर श्रीवास्तव तथा किसान व व्यापारीगण मौजूद थे।