गुना l विश्व सिकल सेल दिवस के अवसर पर डिण्डौरी जिले में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, राज्यपाल मंगू भाई पटेल, सीएम डॉ. मोहन यादव शामिल हुए कार्यक्रम का सीधा प्रसारण मध्यप्रदेश के डिंडोरी जिले से किया गया।  

इस कार्यक्रम का जिला स्‍तरीय कार्यक्रम जिला पंचायत विश्राम गृह में लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित किया गया जिसका सीधा प्रसारण जिले सभी निकायो में दिखाया गया जिला स्‍तरीय कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा सिकल सेल के चिन्हित हितग्राहियो को डेमो कार्ड वितरित किये गये।  

गुना विधायक सहित जनप्रतिधियों ने मलेरिया रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना  

कार्यक्रम के दौरान गुना विधायक श्री पन्‍नालाल शाक्‍य, नपा अध्यक्ष सविता अरविन्द गुप्ता, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री धर्मेन्‍द्र सिंह सिकरवार, मीडिया प्रभारी श्री विकास जैन, चिकित्सा प्रकोष्ठ अध्यक्ष डॉ. भूपेंद्र धाकरे, एवं जनप्रतिनिधि श्री रमेश मालवीय पार्षदगण सहित कलेक्‍टर डॉ. सतेन्‍द्र सिंह, मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री प्रथम कौशिक, मुख्‍य चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी श्री राजकुमार ऋषिश्‍वर, सिविल सर्जन डॉ. आर.एस. भाटी, जिला संयोजक आदिम जाति कल्‍याण विभाग श्री बी सिसौदिया सहित हितग्राही बडी संख्‍या में उपस्थित रहे। इस दौरान आयुष विभाग द्वारा स्‍वास्‍थ्‍य संबंधित जानकारी एवं अन्‍य विभाग द्वारा  प्रदर्शनी भी लगायी गयी। कार्यक्रम के अंत में अतिथियों द्वारा मलेरिया विभाग के रथ को हरी झंडी दिखाकर रथ को रवाना किया गया।  

उप राष्ट्रपति भवन में डिंडोरी की औषधीय वनस्पतियों का हर्बल पार्क स्थापित होगा : उप राष्ट्रपति डॉ. धनखड़

राज्‍य स्‍तरीय कार्यक्रम के दौरान उप राष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ ने कहा कि उप राष्ट्रपति भवन में हर्बल पार्क की स्थापना में डिंडोरी का विशेष योगदान होगा। डिंडोरी में जैव विविधिता एवं औषधीय वनस्पति की उपलब्धता को देखते हुए यहां सिकल सेल एनीमिया सहित अन्य बीमारियों के उपचार पर रिसर्च कार्य को तेजी से बढ़ाया जाना चाहिए। जिससे देश और विदेश में डिंडोरी का नाम प्रसिद्ध हो। सिकल सेल एनीमिया की रोकथाम और जागरूकता के लिए सभी स्तर पर समन्वित प्रयास की आवश्यकता है। शोधकर्ताओं-समाजसेवियों-चिकित्सकों के समन्वित प्रयास से इसे सामाजिक आंदोलन बनाना होगा। राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में मध्यप्रदेश सामाजिक, आर्थिक और सांस्कृतिक क्षेत्र में निरंतर प्रगति करते हुए देश के अग्रणी राज्यों में शामिल होगा। उप राष्ट्रपति श्री धनखड़ डिण्डौरी में राज्य स्तरीय कार्यक्रम विश्व सिकल सेल दिवस-2024 कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने अतिथियों का स्वागत किया तथा सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन के लिए प्रदेश में संचालित गतिविधियों की जानकारी दी।